बोकारो:चन्दनक्यारी से गोपाल कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि झारखण्ड के जितने भी सरकारी विद्यालय है,आठवी कक्षा से नौवी कक्षा तक के छात्राओ के बीच साईकिल वितरण किया गया है,यह बहुत ख़ुशी की बात है की ऐसे नियम पुरे झारखण्ड में लागु हुआ है,जिससे गरीब बच्चो को साईकिल मिल रहा है परन्तु इनके वहां यानि चन्दनक्यारी में भ्रस्टाचार फैली हुई है. 2,3 और 4 तारीख को उनके वहां साईकिल वितरण किया गया,जिसमे साईकिल के बदले 500 रु लिया जा रहा था और जो बच्चे मैट्रिक परीक्षा दे कर निकल गए है उन्हें साईकिल मिल गया है,परन्तु जो बच्चे अभी पढ़ रहे है उन्हें नही मिला है,इसीलिए इनका सरकार से अनुरोध है की पहले जो गरीब बच्चे पढ़ रहे उन्हें साईकिल मिले और घुस लेने वाले भ्रस्टाचारियों पर क़ानूनी कार्यवाई की जाये।