रांची: अर्पन बाड़ा ने कांके स्थित शुकुरहुटु पंचायत की एक सहिया से बात की जिसमे सहिया ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि स्वास्थ्य से विभिन्न प्रकार की जानकारी गाँव- गाँव में जा कर बताती हैं जैसे विभिन्न प्रकार की रोग और उनके रोकथाम के बारे में बताती है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। इतना ही नही उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं के बारे में गाँव वालों को जानकारी देना इन्ही का कम होता है।