काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बाली जोड़ गांव के पास सुल्तानाबाद के भुपेंद्र राय के साथ शुक्रवार की शाम कौडिया गांव के दिलीप मंडल और उसके सहयोगी द्वारा मारपीट कर मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाभी छीनने का मामला सामने आया है। बाद में ग्रामीणों ने बीच बचाव कर चाभी और मोबाइल को वापस कराया। हालांकि मामले में पीड़ित भूपेंद्र ने थाना में जानकारी नहीं देकर मुखिया लुक्स मुर्म के पहल पर शनिवार को चकमुहा शिविर में सामाजिक स्तर से मामले को निष्पादन करने का प्रयास किया,लेकिन आरोपी के नहीं पहुंचने के कारण मामले का निष्पादन नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका द्वारा काठीकुंड से कडबिंधा तक 55 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कराया जा रहा हैं,सड़क निर्माण में कौडिया गांव का दिलीप मंडल भी मुंशी का काम कर रहा है। जबकि चकमुहा गांव का भुपेंद्र राय भी सड़क निर्माण में देखरेख का काम करता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भुपेंद्र राय काठीकुंड से मोटरसाइकिल से डीज़ल का जार लेकर लौट रहा था। जब बालीजोड़ गांव पहूंचा तो दिलीप मंडल और उसके सहयोगी ने डीज़ल चोरी करने के आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की। शनिवार को पिपरा पंचायत के मुखिया लुक्स मुर्म के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने चकमुहा शिविर जाकर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। सभी ने कहा कि जब तक मामले का निष्पादन नहीं होगा,सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा।मामले को लेकर रविवार को चकमुहा गांव में बैठक कर मामले का निष्पादन किया जायेगा।