काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड में आज सेंट्रल कमिटी की टीम आई हुई थी। स्वास्थ्य कर्मियों ने आगंतुकों का माला पहनाकर और गीत गाकर स्वागत किया। जब ग्रामीणों को पदाधिकारी के आने की सूचना मिली तो दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य पदाधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कमियों को बताया । ग्रामीणों द्वारा बताई गई की यहां समय पर डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मि आते नही है ,बाहर से दवा लिख दी जाती है। ये अस्पताल मात्र रेफर के लिए हैं।जब पेशेंट अस्पताल पहुंचते हैं, उन्हें कोई उपचार नहीं की जाती है, अपितु उन्हें बाहर रेफर लिख दिया जाता है। लोग मायूस होकर इस करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए सरकारी अस्पताल ना जाकर वो कल्याण विभाग द्वारा संचालित सनमत स्वास्थ्य केंद्र नयाडीह चले जाते हैं। यदि इस तरह की स्तिथि सब दिन बनी रहे तो फिर लोगों को सरकारी अस्पताल से विस्वास समाप्त हो जाएगा।