जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की धनबाद और बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडो में कृषि यांत्रकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि उपकरण बैंक का संचालन क्षेत्रीय जल छाजन समिति,स्वयं सहायता समूहो,कृषक मित्रो,लैम्पस सहकारी और गैर सरकारी संस्था,कृषि विज्ञानं केन्द्रो,बीज ग्राम केन्द्रो द्वारा किया जा सकता है जानकारी के अनुसार पहले आओ और पहले पाओ चयन किया जाना है.75% अनुदानित पर भूमि सर्वेक्षण विभाग और जिला कृषि कार्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त कर सकते है.