कोडरमा से बसंत मेहता झारखंड मोबाइल वाणी के मध्यम से बताते हैं क़ी डॉमचांच प्रखंड के अस्पताल यहाँ क्यू सभी पंचयतो के लिए बहुत महत्वपूर्ण अस्पताल है लेकिन यहाँ कोई डॉक्टर उपस्थित नही रहते केवल एक नर्स बसंती देवी हैं, अभी ग्रामीण छेत्रो से बहुत सारे मरीज आए हुए है पर देखने वाला कोई नही है, पहले इसके लिए शिकायत दर्ज कराई गई है कि डॉक्टर मनमानी तरीके से साप्ताह में एक दिन आते हैं नही तो नही ओर वहीं अपना निजी क्लिनिक खोल कर अच्छे से बैठते हैं और कमाई करते हैं, सिविल सर्जन भी अपना पल्ला झाड़ते हैं और अपने निर्देशानुसार कहते हैं की सबकुछ ठीक है, पर स्थिति ऐसा है की अभी कुछ पर्सव के लिए महिलाएँ आईं हैं जिसका स्थिति ठीक नहीं है, यहाँ पर कुछ लोग हैं जो कहते हैं कि आप तिलैया चले जाएँ कोई आचे डॉक्टर से दिखा लें अभी डॉक्टर साहब नही आएँगे अभी तुरंत गये हैं, बताते हैं कि यहाँ का ऐसा ही स्थिति रह गया है जब भी डॉक्टर के बारे में पूछा जाता है तो कहते हैं की अभी तुरंत गये हैं जो की ऐसा होता नहीं है, इतना बड़ा अस्पताल केवल दिखावा रह गया है इसका सरकारी लाभ किसी को भी नही मिल पा रहा है |