कोडरमा,डोमचांच से बसंत मेहता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि बीती रात कोडरमा और गिरिडीह के बीच भारी मात्रा में डेटोनेटर पकड़ाया और ये सब्जी की तरह चौक चौराहे पर बिकता है। इसमें पुलिस भी शामिल है। पुलिस भी इसमें बंदर बाट कर अपना कमाई का जरिया बनाये हुए है। इसमें छोटे छोटे बच्चो से काम करवाया जाता है और जब भी कई बार दुर्घटना होने के दौरान देखा गया की ट्रक में भारी मात्रा में डेटोनेटर पाया गया। पुलिस को जानकारी होने के बाद भी वो इन मुद्दो को दबा देते है। कई बार वो सारा कुछ जान समझ कर भी हालत को काबू करने के वजाय उसी हालत में उसे छोर देते है या फिर खाना पूर्ति कर के उनका काम हो जाता है। ये कारोबार कई सालो से