हिमांग व हिमाचल बॉर्डर के सर्चूनाला में सीमा सड़क संगठन 111 RCC GREF में दुमका जिला अंतर्गत प्रखंड काठीकुंड के 16 श्रमिकों को काम कराकर मेठ द्वारा श्रमिकों 8 लाख 35 हजार का बकाया नही देने,मारपीट करने व जान से मारने की धमकी को लेकर एक पत्र भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता के नाम मनीष कुमार को सौपा गया।जिसमें श्रमिकों ने अपने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि मेठ झन्टू अंसारी व उसके भाई अलादीन अंसारी द्वारा मुझे काम के लिये सभी 16 श्रमिकों जिसका नाम मिथुन दे,आकाश चालक,मुकेश मंडल,बेधनाथ मंडल,लुकमान मिया,संजय बाउरी,राजू चालक,राजेश चालक,मंगल चालक,मिलन बाउरी,लखन पाल,शिव शंकर बाउरी,सुनू राणा,महावीर बाउरी,नरेश राय,समजय बाउरी को सर्चूनाला ले गया।जिसमें सभी के साथ दोहन-शोषण के साथ लगभग 5 महिने कार्य लिये गये। इन सभी को कम्पनी से भुगतान हेतु प्रत्येक श्रमिक का खाता व एटीएम मुहेया कराया जिसमें कम्पनी श्रमिकों को खाते में भुगतान करती थी।परंतु मेठ द्वारा श्रमिकों को डरा-धमकाकर श्रमिकों का खाता एटीएम कार्ड पिन कोड सब हथिया कर रख लिया गया।श्रमिकों द्वारा अपने ही पेसा मांगे जाने पर मेठ द्वारा जान से मारने की धमकी शुरु से ही दी जा रही थी ये सब देख सभी श्रमिक किसी तरह भूखे प्यासे यहा तक की इनके पास घर आने का यात्रा किराया तक नही था किसी तरह लोगो से सहायता लेकर घर पहुँचे और अपने स्थानीय थाना काठीकुंड में मामला एक पत्र लिखकर अपनी घटनाक्रमो की जानकारी दी परंतु श्रमिकों ने बताया कि थाना बिना फिस की कोई बात सुनना नही चाहता और अभी तक इसपर कोई कारवाई नही हुई है।श्री गुप्ता ने कहा भारतीय मजदूर संघ हमेशा मजदूर-किसान के हक व अधिकार के लिये आवाज को बुलंद की है चाहे वो श्रमिक कितने भी दबे कुचले लोगो के शोषण के शिकार हुए सभी को बी0एम0एस0 ने आगे बढ़ाने और उनका हक दिलाने का काम किया है श्री गुप्ता ने कहा इस मामले को जिला उपायुक्त,उपश्रमायुक्त यहा तक कि न्याय हेतु विभागीय मंत्री को भी अवगत कराकर श्रमिकों को न्याय अधिकार के साथ दोषी व्यक्ति को जेल भेजने का काम किया जायेगा।पत्र देने वाले श्रमिक में मुकेश मंडल,बधनाथ मंडल आकाश चालक,मिथुन दे,लुकमान मिया,संजय बाउरी आदि श्रमिक उपस्थित थे!