दुमका:काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि काठीकुंड प्रखंड में गया जिले की राजा कंस्ट्रक्सन नमक कंपनी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य देख रही है,इस कंपनी ने सड़क बनाने का कार्य चार महीने पहले शुरू किया था और सड़क बनाने के लिए महुरम मिट्टी न देकर लोगो के खेत से मिट्टी लेकर इस्तेमाल किया,नतीजन सड़क पर डाली गयी मिट्टी बारिश के पानी से बह रही है,कंपनी के इस लापरवाही के कारन ग्रामीण परेशान है,ये चाहते है की इस पर मोबाइल वाणी कुछ काम करे।