चतरा : चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चतरा जिला राज्य का एक ऐसा जिला है जिसका नाम नक्सल प्रभावित जिलों के लिस्ट में शामिल है। वर्तमान समय में जिला के सिमरिया प्रखंड में बिचौलियों का बोलबाला है, यहाँ पर कोई भी काम ऐसा नही है जो बिना बिचौलियों का होता हो बात यहीं पर आकर नही रूकती है बल्कि यहाँ पर हो रहे अन्याय के विरोध में कोई भी व्यक्ति आगे आकर यदि आवाज उठातें हैं तो उन्हें तरह-तरह की धमकियाँ मिलती है। नक्सलवाद प्रभावित जिला का यह प्रखंड पुरी तरह से ग्रामीण इलाका है, यहाँ के किसान कृषि पर निर्भर हैं लेकिन दुःख की बात है कि यहाँ के किसान साल में सिर्फ एक ही फसल ही उगा पाते हैं इसके पीछे कारण भी साफ है, चूँकि यहाँ पर सिचाई के साधन नही है . यहाँ पर जो भी तालाब हैं उसमे पानी अधिक दिनों तक नही ठहरती है जिसके वजह से लोगों को परेशानी होती है। वे यह कहतें है कि यहाँ पर जो भी काम हो उसमे लाभुकों और अधिकारियो के बीच प्रत्यक्ष रूप से संपर्क हो न कि बिचौलियों के माध्यम से हो, तभी यहाँ से हो रहे पलायन को भी रोका जा सकता।