दुमका:बाबुराम मंडल ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि काठीकुंड निवासी मुक्ति नाग ने अपनी बेटी को उसके ससुराल में दहेज़ के लिए ससुराल वालो द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर बेटी सास,ससुर और पति समेत पति के बड़े भाई पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटी का विवाह वर्ष 2005 में मुसफिल थाना अंतर्गत हारना कुण्डी गाँव में प्रमोद के साथ किया था। शादी के बाद से ही समय-समय पर विवाहिता बेबी देवी से घर वाले दहेज़ के प्रताड़ित करते थे। इस मामले में कई बार गाँव स्तर पर सुनवाई भी की गई थी लेकिन घर वाले विवाहिता को साथ लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आखिर कर उसके पिता ने तंग आकर यह कदम उठाई।