जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि खेड़ाबेडा के ग्रामीण की बैठक मंगलवार को राम टहल महतो के अध्यक्षता में की गई जिसमे खेड़ाबेडा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास चेता गाँव में राजनीतिक साजिस के तहत किया गया है।ग्रामीणों ने बताया की खेड़ाबेडा के नाम से आई जलापूर्ति योजना को खेड़ाबेडा में नहीं बनाया गया तो सड़क प्रदर्शन किया जाएगा।