कोडरमा से बसंत मेहता झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोडरमा जिले में भू-माफियाओं का दादागिरी चल रहा है जिससे ग़रीबो का ज़मीन छीना जा रहा है, और इसमें पुलिस कुछ नही कर रही है, जब ग़रीब लोग पुलिस के पास अपनी गुहार लगाते हैं तो भी पुलिस इसका साथ नहीं देती है, क्यूंकी पुलिस भी इसके साथ मिले हुए होते हैं, बताते हैं कि अभी डॉमचांच मे पुलिस के मदद से भू-माफियाओं द्वारा दो ऐसे घर बन गये हैं जो ग़रीबो का ज़मीन है जो की ग़रीबो के साथ नाइंसाफी है |