दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की sbi शाखा की ATM मशीन हमेशा ख़राब ही रहता है जिस आल ग्रामीणों को पैसे निकालने में असुविधा होती है। लोगो का कहना है की आय दिन इसकी लिंक ही फेल रहता है या कोई न कोई तकनिकी खराबी रहती है।