जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि खेड़ा-बेड़ा गाँव के ग्रामीण गढ़े और नदी का गन्दा पानी पी रहे है।पूर्व एक साल पहले विभाग के द्वारा जमुनिया नदी में पाइप लाइन के दवरा बनाया गया परन्तु विधायक और मुखिया के द्वारा मनमानी कर चेता में शिलान्यास किया गया साथ ही कार्य को लेकर विधायक के द्वारा बहुत ही मनमानी किया जाता है।ग्रामीण जलापूर्ति योजना का प्रकालित राशी 6 करोड़ रुपया है।जिसमे पीएचडी मंत्री और स्थानिये विधायक द्वारा कमीशन लिया जा रहा है।