दुमका(शिकारीपाड़ा):अभिषके कुमार बताते है की दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में समुदिाक स्वस्थ केंद्र में सांसद निधि से खरीदे गए एम्बुलेंस शिकारीपाड़ा स्वस्थ केंद्र को दिया गया था जो की अब स्वस्थ केंद्र के पीछे खड़ा है ऐसे में यह कहा जा सकता है एम्बुलेंस जो सांसद निधि से दिया गया उसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है लोगों को अपने मरीजों को कही और ले जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।प्रभारी को चाहिए की इसका सही उपयोग करें। सरकार इस पर करवाई करे।