धनबाद:तोपचांची से फरकेश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की धनबाद क्षेत्र के चेता ग्राम पंचायत के खेर बेड़ा निवासी बुद्धेन महतो को इंदिरा आवास योजना संख्या 302 2010-11 की खबर झारखण्ड मोबाइल वाणी में प्रसारित होने के बाद तोपचांची प्रखंड के पत्रकार संघ में खलबली मच गयी,पता चला इस योजना में किसी व्यक्ति द्वारा पैसे निकासित किया गया है, इसकी खबर पंचायत मुखिया को भनक तक मिली,यह खबर पंचायत नामा,प्रभात खबर में छापा गया,जिससे लोगो को बुद्धेन की इस समस्या की जानकारी मिली,अगर झारखण्ड मोबाइल वाणी नही होती तो यह खबर किसी को नही मिलती।

Comments
धनबाद:महुदा से राधू राय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा इंदिरा आवास घोटाला में अपनी राय दिए है कि इस तरह इंद्री आवास का पैसा को निकासित कर लिया है जो मुखिया को पता नही चला,यह दुःख की बात है, इस तरह की कारनामा विभाग के लोग भी कर सकते है,इस तरह से उन लोगो को पकड़ना ही चाहिए,जितने भी विभाग के लोग है वे इन धोकेदारो को पकड़े,इसलिए इनका आग्रह है कि बुद्धेन महतो जैसे लोग ठगे नही जाय और ऐसे नटवरलाल पकड़ में आये,फर्केश्वर जी आवाज उठाये इसके लिए इन्हें बहुत बहुत धन्यबाद।
June 11, 2014, 7:31 a.m. | Location: 10: JH, Dhanbad | Tags: impact acknowledgement scam feedback government scheme | Category: Govt Schemes->JSY->Utilization of scheme->Experience report
धनबाद:बाघमारा से दशरथ महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा इंदिरा आवास घोटाले में अपनी राय दिए है कि फर्केश्वर महतो द्वारा खेराबेडा निवासी बुद्धेन महतो का इंदिरा आवास के पैसा किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से उजागर कर बड़ा ही प्राणिय कदम है,ईसे विभागीय अधिकारी की विचोलियो में खलबली मची है,जिससे विचौलियो एवं रिश्वत लेने वाले अधिकारी के मनोबल टूटेगा और दर पैदा होगा और सरकार द्वारा मिल्न्ने वाला लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सही से पहुंचेगा।
June 11, 2014, 9:37 a.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: impact acknowledgement scam feedback government scheme | Category: Govt Schemes->IAY->Utilization of scheme->Experience report