कोडरमा से गणेश दास झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की वार्ड में नगर परिषद् के होते हुए भी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। नालियों में कचड़े है सड़क पर कचड़े है जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इन्होने यह भी बताया की यहाँ के डॉक्टर मरीजो को ३-४ मिनट में ही जाँच कर के हटा देते है और बहुत ही लापरवाह ढंग से उनका इलाज करते है जो की आम लोगो की एक अहम् समस्या है इन सब की जाँच आवश्यक है।