दुमका,काठीकुंद से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम बताते हैं कि काठीकुंद में जो प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य चल रहा है उसमे काफी अनियमितता दिख रहा है, कोई बोर्ड भीं नहीं लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को पता चले की कौन सी योजना व कितने का है जबकि इसमें प्रयोग होने वाला मटेरियल इन्ही गाँव वालों के जमीं से किया जा रहा है, इसलिए ये चाहते हैं कि इसपर ध्यान दिया जाय।