धनबाद:तोपचांची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि सहिया के पास नहीं है उपलब्ध नैपकिन,जिसके लिए किशोरियों एवं महिलाओ को नहीं मिल रहा है। nrhm के तहत प्रत्येक सहियो को मिलना चाहिए,साथ ही इस को किस प्रकार व्यवहार किया जाये उस विषय पर भी किशोरियों को जागरूक कराना चाहिए।