विनय कुमार भगत ने काठीकुंड, दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं हमारे यहाँ नाली जाम होने के कारन बदबू फ़ैल जाता है जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है। नाली तो बनी है लेकिन सफाई नही की जाती प्रशासन की ओर से. अत: प्रशासन से अपील है कि नाली साफ कराए।