- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने मेडिकल ऑक्‍सीजन की पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयोंऔर राज्‍य सरकारों के बीच तालमेल पर जोर दिया। - केंद्रने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऑक्‍सीजन लाने-ले-जाने वाले वाहनों की निर्बाध आवाजाही को सुनिश्चित करने को कहा। - स्‍वास्‍थ्‍यमंत्री डॉ. हर्षवर्धनने कहा--सरकार, कोविड महामारी से निपटने के लिए चिकित्‍सा से जुडे बुनियादीढांचे का विस्‍तार कर रही है। - केंद्रीयगृहसचिव ने छत्‍तीसगढ और उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19की स्थिति की समीक्षा की। - आई.एस.सी.ई. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्‍थगित कीं। - पश्चिमबंगाल विधानसभा चुनाव के कल होने वाले पांचवे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी। - दो लोकसभा सीटों और 9 राज्‍यों की 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान कल। - निर्वाचनआयोग ने कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के लिए प्रचार के समय में कटौती की। - ब्रिटेनने भगोडे हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण की मंजूरी दी। - विदेशमंत्री एस. जयशंकरने कहा--भारत, अफगानिस्‍तान के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। - और, चेन्नई पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची, पंजाब किंग्स को पिछले 10 मैच में 8वीं बार शिकस्त दी।