प्रकाश कुमार महतो सरायकेला खरसावा,प्रखंड खरसावा ग्राम मोलाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गावं में पेयजल की भारी समस्या है अधिकतर नलकूप ख़राब पड़े है तालाब सुख गए है बरसात में नहर आती है पर अभी गर्मी में नहीं आ रही है पशुओ को भी पानी की समस्या हो रही है साथ में गावं में स्वास्थ उपकेन्द्र है पर डाक्टर नहीं बैठते है जिससे मरीजो को इलाज के लिए शहर ले जाना पड़ता है.