कोडरमा: शिकंदर राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से डाईबीटीज बीमारी के सम्बन्ध में कहते हैं कि वर्तमान में पुरे विश्व भर में लगभग पुरे 35 करोड़ डाईबीटीज के मरीज हैं। अगर भारत की बात की जाये तो 5 करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हैं। उन्होंने डाईबीटीज से बचने के उपाय में कहते है कि नियमित व्यायाम करें, चीनी का सेवन कम करें, फाईबर युक्त आहार अधिक लें, धुम्रपान ना करे और नियमित इलाज कराएँ।