दुमका:लाखिंदर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाने के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि आज दुमका नाला मुख्य मार्ग के मुख्य चौक के सामने एक ट्रक और डम्पर की आमने सामने भिडंत हो गई।जानकारी के मुताबिक डम्पर झारखण्ड के JH 04 0635 है।HR 38 H 7198 बहरामपुर पशिम बंगाल से झारखण्ड से सरवन जाने के क्रम में टक्कर हो गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है तथा आगे की करवाई कर रही है।