देश में कोविड टीकाकरणके दूसरे चरण में आज से वरिष्‍ठ नागरिकों और 45 वर्ष सेअधिक आयु के बीमार लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रीहर्षवर्धन ने कहा - कोविड के दोनों टीके पूरी तरह सुरक्षित। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्रमोदी ने नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में टीका लगवाया। लोगोंसे देश को कोरोना मुक्‍त बनाने के लिए टीका लगवाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा--21वीं सदी के कृषि उत्पादन में वृद्धि के बीच भारत को खाद्य प्रसंस्करणक्रांति की जरूरत। केंद्रीय मंत्री नितीनगडकरी ने नई दिल्‍ली में टोल प्‍लाजा की रियल-टाइम निगरानी प्रणाली की शुरूआत की। उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा--मानकीकरण के प्रति देश के दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत। संचार मंत्री रवि शंकरप्रसाद ने कहा--एयरवेव नीलामी के पहले दिन 77 हजार करोड रूपये के दूरसंचार स्‍पैक्‍ट्रम की बोली लगाई गई। आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2021 की आज शुरूआत की। भारत, मेडागास्‍कर को एक हजार मीट्रिक टन चावल और क्‍लोरोक्‍वीन की एक लाख टिकियां भेजेगा। ऊर्जा मंत्रालय ने चीन के हैकरों द्वारा देश में पावर ग्रिड प्रणाली में किसी भी छेडछाड से इनकारकिया। 78वें गोल्‍डनग्‍लोब पुरस्‍कार समारोह में नोमेडलैंड और बोराट सबस्क्विेंट मूवी फिल्‍म को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया। लद्दाख स्क्वॉय टीम ने 21 वें राष्ट्रीय स्क्वॉय चैम्पियनशिप में आठ पदक जीते