दुमका,काठीकुंड से जीतेन्द्र कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दे रहे है की पंचायत और स्कुल भवनो का अतिक्रमण आशियाने के रूप में राहगीरो द्वारा कर लिया गया है जिससे स्कुलो और पंचायत भवनो में चल रहे कार्यो में बाधा पहुच रही है.चितकोरियो से चिरायडीह ताक जो सड़क बन रही है उस पर कार्य करने वाले मजदुर उस क्षेत्र के स्कुलो,पंचायतो और आंगनबाड़ी केन्द्रो में अपना आश्रय लिए हुए है अत:प्रशासन को इनको हटाना चाहिए।