गिरिडीह: शिवचरण वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को कॉल करके बताया कि जमुवा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहियाओ का गृह भ्रमण का पैसा नहीं दिया गया है.जमुवा प्रखंड में कार्यरत कर्मचारियों का आदेस है कि जिसने 31 मार्च से पहले जमा किया है उसे ही गृह भ्रमण का पैसा नहीं दिया जायेगा। उनका मानना है कि इस प्रखंड में २५० सहियाए कार्यरत हैं उनमेसे मात्र 50 को ही गृह भ्रमण का पैसा नहीं दिया गया है.बाकि साहियाओं से कहा जाता है कि 31 मार्च से पहले जमा क्यों नहीं किया गया था जबकि सभी साहियाओं ने 31 मार्च से पहले गृह भ्रमण का विवरण जमा करने गई थी लेकिन उनसे नही लिया गया था.इस तरह से स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता के कारन सहिया बहने काम करना छोड़ देना चाहती है जिससे आम ग्रामीणों को मुश्किले हो सकती हैं.अत: इस पर कार्यवाई करे और सहियाओ का सहयोग करे।