दुमका,काठीकुंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड के तिलयतांड गावं में निर्माणाधीन स्वास्थ उपकेन्द्र राहगीरों के लिए गर्मी में रैन बसेरा बना हुआ है जो मजदुर बाहर से आकर वहा पर मजदूरी का कार्य करते है वे अपना घर बनाये हुए है अत:सरकार की योजनाये प्रभावित ना हो इसलिए प्रशसन को इस पर ध्यान देना चाहिए।