दुमका:डॉ धनंजय प्रसाद ने धनाडीह गाँव पंचायत सिमरा प्रखंड जमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया बुखार के बारे में जानकारी दे रहे है उन्होंने बताया की मलेरिया अधिकतर वर्षा ऋतू के दिनों में होती है यह बीमारी मादा एनोपिलिस मच्छर के काटने से फैलता है. इस बीमारी का मुख्य लक्षण ठण्ड लगना, तेज बुखार आना, वदन में बहुत अधिक दर्द, मूत्र का रंग पिला होना आदि.