जिला काठीकुंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गर्मी सुरु हो गई है और पानी की किल्ल्त बढ़ा गई है,लोगो को पेयजल आपूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है,वंहा के लोग पानी के लिए तरश रहा है पर इसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है,भीषण गर्मी के कारण कुए,चापाकल के जल स्तर सुख रहे हैं।