दुमका:अविनिश कुमार (काठीकुंड) झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह बताना चाह रहे है कि काठीकुंड बाज़ार में आयुर्वेदिक चितिकसालय जो की अब बंद हो गया है। यह आयुर्वेदिक चितिकसालय भाड़े के घर में चलाया जाता था।यह तो बंद है पर जो डॉक्टर और कम्पाउण्डर को उनका मासिक वेता मिल रहा है।डाक्टरों से बात करने पर उन्होंने बताया की दवाई नहीं मिलने के कारण यह चिकित्सालय बंद कर दिया गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ,इसे मन मुताबिक खोला और बंद किया जाता है।सरकार इस पर करवाई करे।