जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड के मंदिरों के प्रांगन में जुआ खेला जाता है जो समाज की मर्यादा और मंदिर की पवित्रता को भंग कर रहे है समाज के लोग इस घटना से अवगत होते हुए भी दबंग लोगो से डर की वजह से आवाज नहीं उठा पा रहे है प्रशासन भी मौन है अत: उन्हें इस पर जल्द कोई कदम उठाना चाहिए।