जिला कोडरमा,से बसन्त मेहता ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मसौढ़ी पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यहाँ में कोई भी डॉक्टर या नर्स नहीं बैठती है।जिसके कारण यहाँ के गरीबो का इलाज नहीं हो पता है उन्हें दवाई नहीं मिल पता है।ये स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कगार में है। यहाँ पे कोई सरकारी कर्मचारी भी नहीं अत जाता है। यहाँ के स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं बैठने कारण यहाँ के झोला छाप डॉक्टर गरीबो से इलाज के लिए मोती रकम लेते है।यहाँ पे स्वास्थ्य विभाग की कोई निगरानी नहीं हो रही है जिसके कारण यहाँ के गरीबो को इलाज के लिए सुविधा नहीं मिल रही है।