गिरिडीह से शिव चरण वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जमुआ प्रखंड में महामारी की समस्या बहुत बढ़ गई है फूटपाथ बिक्रेताओ द्वारा चलायी जा रही दुकानों से गंदगी का अम्बार लग गया है जो कभी भी महामारी का रूप ले सकती है, इसके अलावा फूटपाथ दुकान दार आते -जाते लोगो से बद्सुल्की भी करते है सडक के किनारे वाहन लगाने पड़ गली गलौज पर उतर आते है। इन्होने उपयुक्त महोदय से आग्रह किया है की जल्द से जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाये।