दुमका:अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि उनका चुनाव के बारे में कुछ राय है कि आज मनुष की हालत क्या है।महंगाई भ्रष्टचार ने जीना मुहल कर दिया है।इस देश में आधे से अधिक आबादी युवाओं की है जो की उत्साह और उमंग से भरपूर है पर उनकी हाल कैसे है ? उनके सपनो का क्या होगा ?उसके बारे में कौन सोचेगा ?उन्हें रोजगार कौन मुहया कराएगा ? हर क्षेत्र में रोजगार घट रहे है इसमें युवाओं को रोजगार कौन देगा ?ऐसे हालत कैसे पैदा हो गए ? स्वस्थ के विषय में बोलू तो 3 से कम उम्र वाले 40 % बच्चे कम वज़नदार है।21 % घरो तक आयोडीन नमक नहीं पहुँच पाया है। करीब 47 %घरो में सौचालय में सुवुधा है।इन समस्याओं में हमारी कूटनीति कामयाब नहीं हो पा रही है। वहीँ एक पडोसी देश में धक्हल करने की फ़िराक में लगा रहता है।तो दूसरा हमारे जवानो की गर्दन काट ले जाता है।इसलिए मेरा निवेदन है की इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए अपना मत का प्रयोग करे।और देश को एक शशक्त देश बनाने की ओर अग्रसर करे।