जिला दुमका से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके प्रखंड में पेयजल की समस्या हो गई है चापाकल तो है पर पर 90 प्रतिशत ख़राब हैं,जिससे पानी की काफी तकलिप हो रही है गर्मी भी अब बढ़ रहा है जिसके कारण कुए भी सुख रहे हैं जिससे लोगो को काफी दिकत का सामना करना पड़ रहा है,और बहुत ऐसे जगह चापाकल लगा हुआ है जन्हा कोई उपयोग नहीं है,इसलिए प्रखंड के सारे चापाकल को ठीक करने की व्यवथा की जाए।