अवनीश कुमार दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि दुमका के काठीकुंड में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डाक्टर की उपस्थिती माह में दो से चार बार ही रहती है जोकि सरासर गलत है ग्रामीण जब इलाज के लिए जाते है तो डाक्टर को अनुपस्थित पाते है एक ही डाक्टर है और वे भी अपना अटेंडेंस बनाकर अपने क्लिनिक में बैठे रहते है कोई सीरियस केस आने पर रेफर कर दिया जाता है डाक्टर के क्लिनिक पर. ग्रामीणों द्वारा प्रखंड के बीडीओ को शिकायत की गयी पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है अत:सरकार चरमरायी स्वास्थ सुविधा को ठीक करे.