अवनीश कुमार दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि दुमका के बढ़ैत गावं में gvr नामक कंपनी द्वारा मिक्सिंग और पेचिंग का प्लांट लगाया गया है जोकि काठीकुंद से लगभग दो किलोमीटर की दुरी पर है इससे काफी सारा धुल और गंदगी निकलता है जिससे आस-पास के लोग बीमार हो रहे है और धीरे-धीरे ये लोगो के लिए घातक बनता जा रहा है अत: सरकार या सम्बंधित विभाग इस पर रोक लगाये।