दुमका से जीतेन्द्र कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की दुमका में स्वास्थ्य केंद्र जिसमे 200 बेड की सुविधा है अभी बन ही रही है परन्तु 3 करोड़ की लगत से बने इस भवन में अभी से ही दरार आने लगी है इस से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की इसे बनाने में कितना भ्रस्टाचार हुआ होगा, इन्होने सरकार से इसकी कड़ी जाँच करने की अपील की है।