झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल 2020 को एक ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था जिसका शीर्षक था ,'सोनपुरा निवासी रंजना सिंह ने राशन कार्ड निरस्त किए जाने के खिलाफ जांच की मांग की हैं '।जिसमें यह बताया गया था कि रंजना सिंह शिक्षित बेरोज़गार है और अपने पति के आमदनी पर ही निर्भर है। उनका राशन कार्ड किसी कारणवश निरस्त कर दिया था। जिस कारण लॉक डाउन के बीच उन्हें काफ़ी समस्या हो रही थी। प्रसारण के बाद इस ख़बर को व्हाट्सप्प व फेसबुक के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि व सभी अधिकारियों को सुनाया गया। असर यह हुआ कि रंजना के पति मनोज कुमार सिंह ने मोबाइल के माध्यम से यह जानकारी दिया कि सोनपुरा क्षेत्र के कोटेदार ने उन्हें बुलाकर 10 किलो चावल निशुल्क प्रदान किया।कोटेदार ने यह भी कहा कि जबतक राशन कार्ड नहीं मिलता है तब तक लॉक डाउन के दौरान रंजना सिंह को निशुल्क 10 किलो चावल मिलता रहेगा। इसके साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने भी इन्हे आश्वश्त किया कि रंजना सिंह का राशन कार्ड ज़ल्द ही बनवा दिया जाएगा। कोटेदार से यह भी जानकारी मिली कि लॉक डाउन के कारण ऐसे स्थानीय लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है ,प्रखंड से उन लोगों की सूची बनकर आई है। ऐसे लोगों को भी 10 किलो चावल देने का आदेश है।