झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कसमार के बैंक ऑफ़ इण्डिया में पैसा निकासी को लेकर लम्बे-लम्बे लाइन बना कर लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे थे। इस समस्या को देखते हुए कमलेश जायसवाल के द्वारा दिनाँक 07/04/2020 को मोबाइल वाणी पर शीर्षक "बैंक ऑफ़ इंडिया कसमार में ग्राहकों की भीड़ लग रही अपार, लोग हो रहे परेशान" तथा पुनः 08/04/2020 को शीर्षक "पैसा निकासी को लेकर बैंकों में लग रही है लंबी कतार, लोग हो रहे परेशान" के साथ खबर प्रसारित किया। इन दोनों समाचारों को सुनने के बाद बोकारो उपायुक्त संज्ञान लेते हुए कई अहम निर्देश बैंक प्रबंधक एवं प्रशासन को दिए। उपयुक्त महोदय ने जनता से अपील करते हुवे कहा कि वे सामाजिक दूरी बना कर रखें जो covid-19 महामारी निपटान हेतु बहुत जरुरी कदम है। बैंक मित्र बैंकों में अनावश्यक भीड़ ना जमा करें।ग्राहक जब भी बैंक आते हैं तो कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें। साथ ही ग्राहकों को यह भी सन्देश दिए कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है वे कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं। पासबुक अपडेट करवाने हेतु ऐसे कामों के लिए कृपया लॉक डाउन सम्पन्न होने के बाद ही बैंक जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य को देखते हुवे कहा की लेनदेन से पहले व बाद में अच्छी तरह साबुन से हाथों को साफ़ कर लें तथा ग्राहक जब भी घर से बाहर कहीं जाते हैं तो चेहरे पर मास्क,गमछा और दुपट्टा का उपयोग अवश्य करें । क्योंकि कोरोना को हराने में लोगों का समर्थन अति आवश्यक है और अंत में उपायुक्त महोदय ने यह भी कहा कि मोबाइल वाणी हमेशा जन मुद्दों पर सार्थक समाचार चलाता रहा है।