झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड से नागेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत आने वाले चरगी पंचायत ग्राम स्थित रुकाम डैम के जीर्णोद्धार नहीं होने से रुकाम सहित आसपास के विभिन्न गांव के किसानों को कृषि कार्य करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी बहुल ग्राम रुकाम में ग्रामीण कृषि व मज़दूरी कर अपना जीवन बसर करते है। रोज़गार के अन्य साधनों का भारी अभाव है। यह डैम आज से क़रीब छह दशक पूर्व अम्बा गढ़ा नाला पर चेक डैम बना था। इस डैम के जीर्णोद्धार नहीं होने से जल संचय नहीं हो पा रहा है। जल संचय नहीं होने के कारण किसान खेती बाड़ी करने में असमर्थ महसूस कर रहे है। अगर इस डैम का जीर्णोद्धार हो जाता तो डैम के जल से सैकड़ों एकड़ की सिंचाई कर कृषक बारह महीनें कृषि कार्य कर अपनी आजीविका चला सकते थे