झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बनासो गोमिया मार्ग एमडीआर 74 जमुनिया नदी पर बने पुल बनकर बीते 4 वर्षों से तैयार था लेकिन एप्रोच पथ के अभाव में कई बार दुर्घटना हो चुकी थी और कई लोगों ने अपनी जान गवा चुके थे रैयत अपने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर मामला फंसा हुआ था कई बार रैयत भू अर्जन पदाधिकारियों के पास चक्कर लगाए दूसरी तरफ पहुंच पथ जोड़ने के लिए झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव एवं जेवीएम के वरीय नेता चंद्रनाथ भाई पटेल अपने समर्थकों के साथ जल सत्याग्रह एवं प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन तथा धरना प्रदर्शन कर एप्रोच पथ जोड़ने की मांग को उठाए इस खबर को मोबाइल वाणी के माध्यम से कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों सांसद प्रतिनिधियों विधायक एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को फॉरवर्ड कर सुनाया गया एवं अन्य प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जगह दिए जिसका व्यापक असर पड़ा और बीते सप्ताह से रुक-रुक कर तेज हुई अभी कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है संवेदक संजय कंस्ट्रक्शन के कर्मी ने बताया कि एक महीना के अंदर सारी कार्य पूरी हो जाएगी पुल के दोनों किनारे मिट्टी भरा गया है रोलर से मिट्टी दबाया जा रहा है हल्की वाहनों का परिचालन शुरू हो चुका है ये हुई मोबाइल वाणी मीडिया खबर का असर