झारखंड राज्य के सराईकेला-खरसावां ज़िला के राजनगर प्रखंड के अमला तला ग्राम से प्रधान हेम्ब्रोम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बरसात का मौसम होने के बावजूद इस वर्ष अच्छी बारिश नहीं होने के कारण गांव के किसान बेहद दुखी हैं। वहीँ दूसरी ओर कुछ दिनों पहले गाँव में जंगली हाथी घुस कर किसानों द्वारा लगाए गए कई फसलों को बर्बाद दिए जाने से अब किसानों को उनके खाने योग्य फ़सल तक प्राप्त नहीं हो पाए है। जिस कारण ग़रीब किसान बहुत चिंतित हैं। अब किसानों को एक ऐसा नेता चाहिए जो उनकी तकलीफ़ों पर ध्यान दें और किसानों की सहायता करें। ताकि किसानों को उनकी फसलों की अच्छा आमदनी मिलें और उनका परिवार सुखी से जीवन बसर कर सके।