अवनीश कुमार दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की विगत वर्ष जिले में एक स्वस्थ्य भवन का निर्माण किया गया है जिसके निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई है कूल 3 करोर की लगत से बनी इस बहन की हालत अभी से ही जर्जर हो गई है छतो से पानी टपकने लगा है और दीवारो में दरार आ गई है, इन्होने बताया बड़ी ही सफाई से त्रुटियो को छुपाने कर ठेकेदारों ने इसकी लिपा-पोती की है, इसके निर्माण में सरकारी खजाने का काफी दुरूपयोग किया गया है, इस ओर प्रशासन को कदम उठाने की जरुरत है