झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत जैना मोड़ से सूरज मोड़ होते हुए आशा विहार को जाने वाली सड़क पर गोपीनाथ पुर और कटका के बीच स्थित गरगा नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जहाँ कोई वैकल्पिक पथ नहीं होने के कारण राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी होती है।गोपीनाथ पुर से गरगा नदी पार करने वाले पुराने रास्ते की मिट्टी बारिश के कारण धस जाती है, जिस कारण आये दिन आने-जाने वाली वाहने फस जाती है। इस विषय पर ग्रामीणों का कहना है कि ठकेदार ने कोई वैकल्पिक पथ बनाये बिना ही पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यदि वैकल्पिक पथ के तौर पर यहाँ तत्काल के लिए मोरम बिछा दिया जाए, तो राहगीरों को आवागमन में सहूलियत होगी क्योंकि इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों को आवश्यक कार्य हेतु जैना मोड़ या प्रखंड मुख्यालय आना जाना पड़ता है। जब तक गरगा नदी पर पुल निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिए ग्रामीणों ने जर्जर पथ की मरम्मत कराने की मांग की है।