झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बेंगाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कभी में जरुरत के समय में डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं।जिस कारण मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।वे कहते हैं कि यदि कभी डॉक्टर रहते भी हैं,तो मरीजों का इलाज सही से नहीं किया जाता है,ना ही मरीजों को दवा मिलता है और ना ही कोई जाँच किया जाता है। साथ ही समय से पहले डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र को छोड़ कर चले जाते हैं। जिस कारण मरीजों को शहर में जा कर अपना इलाज करवाना पड़ता है।अतः ग्रामीणों ने यह शिकायत की है कि डॉक्टरों के इस रवैये पर कोई उचित कार्रवाई की जाये।