दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की विकाश भवन में शुक्रवार को निर्मल भारत के तहत सभी गांवो के जल सहिया को एक दिवसीय लेखा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे मुखियाओ के साथ साथ जन प्रतिनिधि एवं जल सहिया उपस्थित थे। मौके पर चापानल की मरम्मती एवं सौचालय के निर्माण,खता खोलने और लेखा प्रशिक्षण आदि दिया गया।