झारखण्ड राज्य के गोड्डा ज़िला से अनुजा दुबे ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पर्यावरण के असंतुलित चक्र के कारण कई क्षेत्र बाढ़ से ग्रसित हैं, तो कई क्षेत्र में सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।अनुजा दुबे बंदनवार गांव की रहने वाली हैं यह गांव सूखे की चपेट में आ गया है। ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी की मात्रा इतनी कम हो गयी हैं कि लोग आधे अधूरे कार्य कर के जीवन बसर करने के लिए बेवस हैं।दलते पर्यावरण का बहुत बुरा असर पड़ रहा हैं। लोग इससे काफ़ी परेशान हैं।